कोहली सेना के ये 15 धुरंधर घर लाएंगे T20 World Cup ट्रोफी
भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप-2021 का आगाज 24 अक्टूबर से होगा। पहली परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है तो आगे का सफर भी बहुत आसान नहीं है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम में हालांकि हर खिलाड़ी मैच विनर है और सबकी अपनी अलग विशेषता है।
2014 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज। वह आईपीएल में एक भी ट्रोफी नहीं जीत सके हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए खूब रन उगलता है उनका बल्ला। आखिरी बार टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे तो वर्ल्ड कप ट्रोफी के साथ फिनिश करना चाहेंगे। उन्होंने वर्ल्ड कप में 777 रन बनाए हैं, जबकि स्ट्राइक रेट 133 का है।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के इकलौते सदस्य, जो टीम में हैं। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के (133) लगाने का भारतीय रेकॉर्ड दर्ज है। कोहली की तरह रोहित भी अपने टॉप फॉर्म में नहीं हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में धांसू बैटिंग की थी।
यूएसपी: टी-20 इंटरनैशनल में 4 सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज।
मौजूदा फॉर्म के आधार पर टीम इंडिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जा रहा है। IPL 2021 में 600 से अधिक रन बनाए थे। प्रैक्टिस मैचों में भी धांसू फॉर्म का नजारा देखने को मिला।
यूएसपी: टीम इंडिया के लिए एंकर की भूमिका (पंजाब किंग्स के लिए जिस तरह करते रहे हैं)।