‘गलत तथ्यों का खंडन करें, अफवाहों को फैलने नहीं दें’
रायपुर
‘छत्तीसगढ़ एक शांतिपूर्ण राज्य है, कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। गलत तथ्यों का खंडन करें, अफवाहों को फैलने नहीं दें।’ ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कही हैं। यही नहीं छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि शहरीकरण के बढ़ते दबाव और शहरों में उपलब्ध सीमित संसाधनों को देखते हुए अर्थव्यवस्था का विकेंद्रीकरण किया जाना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को कई जरूरी निर्देश भी दिए।
शहरों के साथ ही गांव के विकास पर खास जोर
मुख्यमंत्री ने रायपुर में कहा कि सरकार ने ग्रामीण स्तर पर विश्व स्तरीय आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, बेहतर स्कूल, शिक्षा और रोजगार के नए साधन सृजित करने का संकल्प लिया है। अब इस दिशा में आगे बढ़ना है इसलिए कलेक्टर ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाने के लिए कमर कस लें। गोठान तेजी से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सेंटर प्वाइंट बन रहे हैं।
सीएम ने कलेक्टर को दिए खास निर्देश
पहले फेज में छह हजार से अधिक गोठानों के निर्माण पर युद्ध स्तर पर काम किया गया। दूसरे चरण में इनके संचालन, संधारण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर हजार गोठानों को स्वालंबी बनाए जाने का काम किया गया। तीसरे फेज में गोठानों को केंद्र में रखकर ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित किया जाना शासन का महत्वकांक्षी लक्ष्य है।