आज से शुरू हो रहा T20 वर्ल्ड कप का रोमांच, 16 टीमें, 45 मैच
दुबई
फ्रैंचाइजी क्रिकेट आईपीएल-2021 का रोमांच खत्म हो गया है। अब T20 वर्ल्ड कप की है। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आज से शुरू हो रहा है। 14 नवंबर तक चलने वाले इस महाकुंभ में कुल 16 टीमें 45 मैच खेलेंगी तब चैंपियन मिलेगा। टूर्नामेंट के पहले सत्र की विजेता भारतीय टीम रही थी, जबकि अंतिम सत्र 2016 का खिताब वेस्टइंडीज के नाम रहा था। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया एमएस धोनी के कारनामे को दोहराने की कोशिश करेगी तो अन्य टीमें भी ट्रोफी जीतने पर दांव लगाने को तैयार हैं।
किसने कब जीता खिताब?
- 2007: भारत
- 2009: पाकिस्तान
- 2010: इंग्लैंड
- 2012: वेस्टइंडीज
- 2014: श्रीलंका
- 2016: वेस्टइंडीज