HDFC बैंक का दूसरी तिमाही में फायदा 8,834 करोड़ रुपए रहा
निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक को दूसरी तिमाही में 8,834 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले इसी समय में हुए 7,513 करोड़ रुपए के फायदे की तुलना में यह 17.6% ज्यादा है।
बैंक ने जुलाई से सितंबर का रिजल्ट जारी किया
बैंक ने चालू वित्तवर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर का रिजल्ट शनिवार को जारी किया। बैंक ने बताया कि उसकी ब्याज से शुद्ध कमाई 17,684 करोड़ रुपए रही। 2020 में सितंबर तिमाही में यह कमाई 15,776 करोड़ रुपए थी। उसकी तुलना में इस बार 12.1% ज्यादा कमाई रही। ब्याज की कमाई का मतलब जिस ब्याज दर पर बैंक लोन लेने वालों को कर्ज देता है और डिपॉजिट पर वह जो ब्याज ग्राहकों को देता है। इन दोनों ब्याज के बीच का जो अंतर होता है, वही ब्याज के रूप में बैंक की कमाई होती है।
3,924 करोड़ रुपए का प्रोविजन
बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही के लिए उसने 3,924 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया है। एक साल पहले इसी समय में इसने 3,703 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था। जून तिमाही में यह प्रोविजन 4,830 करोड़ रुपए था। बैंक का ग्रॉस NPA यानी बुरे फंसे कर्ज में कमी आई है। यह सितंबर तिमाही में 1.35% रहा, जो एक साल पहले 1.37% और जून तिमाही में 1.47% था। शुद्ध NPA सितंबर तिमाही में 0.48% और एक साल पहले 0.48% था।
अगर इस दौरान कृषि सेक्टर का NPA इसमें से निकाल दें तो बैंक का कुल NPA 1.2% रह जाएगा। बैंक ने निवेश से 6,450 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। कुल इनकम दूसरी तिमाही में 38,754 करोड़ रुपए थी जो कि एक साल पहले 36,771 करोड़ रुपए थी।