फ्लोरिना गोगोई बनीं Super Dancer Chapter 4 की विनर
शनिवार 9 अक्टूबर को प्रसारित हुए Super Dancer Chapter 4 के ग्रैंड फिनाले का नाम ‘नचपन का महा महोत्सव’ रखा गया था। इस एपिसोड में शो के जजों, फाइनलिस्ट्स और सुपर गुरुओं ने कुछ शानदार परफॉर्मेंसेस दीं। इस एपिसोड में कुछ 60 परफॉर्मेंस हुईं और एपिसोड काफी मनोरंजक रहा।
शो के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की परफॉर्मेंस रही जिसमें उन्होंने जान्हवी कपूर के गाने ‘नदियों पार’ पर धमाकेदार डांस किया। इस एपिसोड में बॉलिवुड रैपर बादशाह और राघव जूयाल (Raghav Juyal) भी मौजूद रहे।