फीचर्डविदेश

भारत से छात्र और टीचर्स जा सकते हैं सऊदी अरब

रियाद
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने मंगलवार को यात्रा प्रतिबंधों का सामना करने वाले देशों से एजुकेशन स्टाफ के सीधे प्रवेश की घोषणा कर दी है। इन देशों में भारत भी शामिल है जहां के शिक्षा कर्मचारियों को अब सऊदी अरब में सीधे प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि अब कुछ विशेष श्रेणी के नागरिकों को 14 दिन किसी तीसरे देश में नहीं बिताने होंगे।

सरकार के नियमों में जिन श्रेणियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है, उनमें यूनिवर्सिटी, कॉलेज और इंस्टीट्यूट में कार्यरत फैकल्टी मेम्बर्स सबसे प्रमुख हैं। इसके अलावा सामान्य शिक्षा से जुड़े टीचर्स, टेक्निकल एंड वोकेश्नल ट्रेनिंग कॉर्पोरेशन (TVTC) और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग स्टाफ और स्कॉलरशिप छात्रों को भी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इन लोगों को किसी देश से उड़ान भरने और सऊदी अरब में प्रवेश के बीच किसी तीसरे देश में 14 दिन बिताना अनिवार्य नहीं होगा।

क्वारंटीन में लगवानी होगी वैक्सीन
मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों ने सऊदी अरब में वैक्सीन की एक भी खुराक प्राप्त नहीं की है उन्हें देश में प्रवेश के बाद इंस्टीट्यूश्नल क्वारंटीन में रहना होगा। क्वारंटीन अवधि के दौरान उन्हें वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा। जिस किसी ने भी वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है उसे इंस्टीट्यूश्नल क्वारंटीन से छूट मिलेगी। मंत्रालय ने सभी से सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल्स का पालन करने और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *