IPL में कप्तान कोहली का सफर, सिर्फ एक ही बार फाइनल पहुंची RCB
दुबई
चार दिन के भीतर विराट कोहली ने दो बार कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। 16 सितंबर को भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी तो 19 सितंबर की देर रात अपने फैंस को एक और झटका दे दिया। कोहली ने बताया कि बतौर आरबीसी कप्तान यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है।
फ्रैंचाइजी के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक 32 साल के कोहली हालांकि आरसीबी का हिस्सा बने रहेंगे। अब सवाल ये उठता है कि आखिर कोहली को अचानक ऐसा क्या हुआ जो वह कप्तानी छोड़ने पर उतारू हो गए। क्या कोहली जिस वर्कलोड का हवाला दे रहे हैं वो रातों-रात बढ़ा। ऐसा भी नहीं हो सकता कि बीते हफ्ते अचानक ही उन्हें काम के बोझ का एहसास हो हुआ हो।
199 मुकाबलों में 37.97 की औसत से 6076 रन बनाने वाले कोहली टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पांच शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं।