अमरिंदर ने 2 साल पहले कहा था- आने वाले समय में सुनील जाखड़ CM बनेंगे

कहते हैं कि कई बार मुंह से निकली बातें सच हो जाया करती हैं। ऐसी ही एक बात कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुंह से निकली थी, जो अब सच होती दिख रही है। कैप्टन दो साल पहले ही सुनील जाखड़ को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाए जाने की भविष्यवाणी कर चुके हैं और यह भविष्यवाणी अब साकार होती नजर आ रही है।

सुनील जाखड़ ने गुरदासपुर से उपचुनाव जीता था। इसके बाद वह यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किए गए। 12 मई 2019 को सुनील जाखड़ के हक में पठानकोट के भोआ में चुनावी सभा चल रही थी और उसी दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि आप आने वाले समय में सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बनता देखेंगे, यह इसकी काबिलियत भी रखते हैं। इस बात पर सुनील जाखड़ भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे और उन्होंने कैप्टन का अभिनंदन भी किया था। आज दो साल बाद उनका नाम मुख्यमंत्री की लिस्ट में सबसे ऊपर है और इस पर मुहर भी लग सकती है।

ट्वीट में राहुल के फैसले को सराहनीय बताया
राजनीति में कभी कुछ स्थिर नहीं रहता है। 2 साल बाद हालात यह हैं कि कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के खासमखास रहे माझा के नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर उनका तख्ता पलट कर दिया है और कैप्टन के बेहद करीबी रहे सुनील जाखड़ भी उनसे दूर नजर आ रहे हैं। जैसे ही लीडर चुनने के लिए मीटिंग बुलाई गई, सुनील जाखड़ का ट़्वीट सामने आया, इसमें उन्होंने राहुल गांधी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस में चल रही कलह का अच्छा हल निकाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *