फीचर्डव्यापार

रेलवे ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दिया बड़ा तोहफा

नई दिल्ली
Rail Kaushal Vikas Yojana: भारतीय रेलवे पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना देश के कुल 75 लोकेशन पर एक साथ लॉन्च की गई। इसकी लॉन्चिंग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए आज के दिन को इसलिए चुना गया है, क्योंकि आज पीएम मोदी का जन्मदिवस है। साथ ही आज विश्वकर्मा पूजा है, इसलिए भी आज का ही दिन इस योजना की लॉन्चिंग के लिए चुना गया है।

50 हजार लोगों के दी जाएगी ये ट्रेनिंग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना में पीएम मोदी का विजन निहित है। शुरुआती दौर में इस योजना के तहत 50 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। अभी इसके लिए 4 ट्रेड तय किए हैं, जो फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रीशियन हैं। ये चारों बहुत जरूरी है, किसी भी इंडस्ट्री में इसकी जरूरत रहती ही है। हालांकि, अभी भी रेलवे की तरफ से एक्स अप्रेंटिस के तहत लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही उन्हें स्कॉलरशिप भी मिलती है। पहले तो अप्रेंटिस करने वाले सभी लोग रेलवे में ही नौकरी भी करने लगते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। फिर भी इन लोगों को तमाम टेस्ट में करीब 30 फीसदी की छूट मिलती है।

ये ट्रेड भी की जाएंगी शामिल
उन्होंने तमाम सेंटर्स के हेड से गुहार लगाई कि आने वाले दिनों में इंस्ट्रुमेंटेशन, सिग्नलिंग से जुड़े काम, कॉन्क्रीट मिक्सिंग, रॉड बेंडिंग, कॉन्क्रीट टेंस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट जैसे ट्रेड को भी जोड़े जाने की बात कही है। ये सारे ट्रेनिंग सेंटर रिमोट एरिया में हैं और पीएम मोदी का विजन भी यही है कि समाज के आखिरी छोर तक लाभ पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *