आलिया भट्ट ने ऋषि कपूर को किया याद:आखिरी फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- मिस यू
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 4 सितंबर को 69वीं बर्थ एनिवर्सरी है। आलिया भट्ट ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पहला पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मिस यू।’ बता दें कि आलिया भट्ट इस समय ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। वह दोनों शादी करने वाले हैं।
ऋषि कपूर फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थे लेकिन फिल्म शूटिंग पूरी होने से पहले उनका निधन हो गया। फिल्म में उनकी जगह पर परेश रावल को लिया गया। फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की कहानी एक 60 साल के बुजुर्ग के चारों ओर घूमती है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। फिल्म का डायरेक्शन हितेश भाटिया ने किया है।