बाड़मेर में वायुसेना का विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब
भारतीय वायुसेना का एक फाइटर विमान मिग-21 बुधवार को बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान हादसा पाकिस्तान सीमा से लगे इलाके में हुआ। विमान क्रैश होने के दौरान पायलट खुद को सुरक्षित बचाने में सफल रहा। भारतीय वायुसेना के मुताबिक उनका विमान ट्रेनिंग शॉर्टी पर था। सैन्य प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 हादसे के बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से ‘इजेक्ट’ कर लिया।
हादसे के बाद विमान के गिरने से मौके पर मौजूद कच्चे छप्परनुमा मकानों में भी आग लग गई। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार विमान भूरटिया गांव के पास गिरा। उन्होंने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।