विरोधियों पर बरसे सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आदेश पर सीएम पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद पर तब तक हूं, जब तक उनका (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) आदेश है। जब वे कहेंगे तो मैं यह पद छोड़ दूंगा। जो लोग ढाई साल से जप कर रहे हैं, वे राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे।