कर्ज के जाल में फंस रहे हैं कोविड का शिकार हुए परिवार
कोविड (Coronavirus) का शिकार हुए परिवारों की मुश्किलें और बढ़ रही हैं। वजह है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण नहीं होने के चलते इंश्योरर (Insurance Companies) मुआवजा देने से मना कर रहे हैं। इससे कोविड के शिकार परिवारों के कर्ज के जाल में फंसने का संकट खड़ा हो गया है। बीमाकर्ता केवल कवरेज के दायरे में शामिल बीमारियों को निपटाने के लिए बाध्य होते हैं और कोविड-19 ऐसी अधिकांश सूचियों से गायब है। साल 2020 से पहले जिन्होंने गंभीर बीमारी (Critical Illness) को कवर करने वाली फिक्स्ड बेनिफिट हेल्थ पॉलिसीज को खरीदा था, उन्हें बड़ा झटका झेलना पड़ रहा है क्योंकि तब हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कोरोनावरस का कवरेज (Coverage of Coronavirus) नहीं था।
इनमें से कई पॉलिसी बैंक एजेंटों द्वारा मॉर्गेज लोन्स के लिए बंडल राइडर्स (Bundle Riders) के रूप में बेची गईं, जो मामलों को और बदतर बनाता है। मॉर्गेज लोन्स (Morgage Loans) के लिए बंडल राइडर्स के तहत अगर लोन लेने वाला बीमारी (Illness) या एक्सीडेंट (Accident) में मर जाता है तो कर्ज को माफ कर दिया जाता है।