विदेश

अंतरिक्ष से दिखी ‘उबलती’ हुई धरती

अंकारा
पिछले दिनों तुर्की के जंगलों में लगी आग ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया। भूमध्यसागर के करीब हीटवेव के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की ताजा तस्वीरों में यह संकट और भी साफ नजर आ रहा है। ये तस्वीरें धरती की कक्षा से ली गई हैं। इनमें भूमध्यसागर के अलग-अलग क्षेत्रों पर हुए हीटवेव के असर को देखा जा सकता है। एजेंसी ने एक मैप भी शेयर किया है। इसमें 2 अगस्त को जमीन का तापमान दिखाया गया है।

हीटवेव के कारण बिगड़े हालात
इस मैप से साफ है कि तुर्की और साइप्रस में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया था। ग्रीस में भी अब तक के सबसे ज्यादा 47 डिग्री सेल्सियस तापमान से आगे निकलने की आशंका है। हीट डोम के कारण पैदा हुई हीटवेव से कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा है। मौसम विभाग के आकलन के मुताबिक ऐसा ही हाल आने वाले कुछ दिनों तक बना रहेगा। इसके चलते यह 1980 के बाद से अब तक की सबसे गंभीर हीटवेव साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *