लॉकडाउन में तंगहाली से गुजरीं ‘साथ निभाना साथिया’ की ऐक्ट्रेस वंदना विठलानी
कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन ने आम से लेकर खास आदमी तक की कमर तोड़ दी। लॉकडाउन का असर टीवी और फिल्म की दुनिया में देखने को मिला और तमाम कलाकारों को रोजी-रोटी चलाने किए तमाम काम करने पड़े। दरअसल, लॉकडाउन के चलते टीवी और फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। टीवी के पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया‘ में उर्मिला का किरदार निभाने वाली वंदना विठलानी की लॉकडाउन के दौरान आर्थिक हालत खराब हो गई और वह राखी बेचने पर मजबूर हो गईं।
लॉकडाउन में शूटिंग रुकने से तमाम कलाकारों को काम मिलना बंद हो गया और घर खर्च चलाने के लिए कुछ और काम करने पड़ रहे हैं। उन्ही कलाकारों में से एक वंदना विठलानी को भी तंगहाली के दौर से गुजरना पड़ रहा है।