इस मामले में जियो ने मारी बाजी, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया रह गए पीछे
नई दिल्ली
4G Download Speed: दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़े के अनुसार जून में रिलायंस जियो 4जी खंड में 21.9 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ शीर्ष पर रही, जबकि 6.2 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ अपलोड खंड में वोडाफोन आइडिया आगे रही। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क की रफ्तार में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन यह निकटतम प्रतिस्पर्धी वोडाफोन आइडिया के मुकाबले तीन गुना अधिक थी। वोडाफोन आइडिया की औसत डाउनलोड स्पीड 6.5 एमबीपीएस थी।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा बृहस्पतिवार को प्रकाशित आंकड़े के मुताबिक एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड में मामूली सुधार हुआ लेकिन वह अब भी पांच एमबीपीएस के साथ सबसे निचले पायदान पर है।