विधायक रेणु जोगी ने कहा- कांग्रेसियों ने मेरे पति अजीत जोगी का अपमान किया
छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव में चल रहे राजनीति तीर अब नकली और फर्जी जैसे संबोधन में आ गए हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की विधायक डॉ. रेणु जोगी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पति स्व. अजीत जोगी का अपमान करने का आरोप लगाया है।
अपने पत्र में कोटा से विधायक रेणु जोगी ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेता सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ नकली, पाखंडी और फर्जी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित कर रहे हैं। मृत्यु के बाद किसी व्यक्ति के लिए ऐसे शब्द कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति का परिचायक है।
चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग
विधायक रेणु जोगी इस मामले में निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है, अजीत जोगी ने 20 साल मरवाही का प्रतिनिधित्व किया। कांग्रेस से दो बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे। कांग्रेस में अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के 17 साल पार्टी छोड़ने तक अध्यक्ष रहे। कहा, मेरे पति की जाति कोर्ट तय करेगा।