रिंकू सिंह को मिल सकता है बड़ा मौका, बांग्लादेश के खिलाफ अर्शदीप की एंट्री तय?
नई दिल्ली: रिंकू सिंह को अब तक इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें अक्षर पटेल की जगह मौका मिल सकता है। दरअसल, पिछले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनसे सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई थी। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर आराम मिल सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।
एशिया कप 2025 का रोमांच प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुपर-4 की जंग में भारत अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। बुधवार को