बंगाली और हिंदी फिल्मों में छाईं तनुजा, लेकिन रिश्तों ने दी सबसे बड़ी परीक्षा
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा आज अपना 82वां जन्मिदन मना रही हैं। फिल्मों में कई सपोर्टिंग रोल अदा करने के साथ-साथ उन्होंने धर्मेंद्र जैसे कलाकारों के साथ लीड रोल भी निभाया। उन्होंने बंगाली सिनेमा में अपने अभिनय से पहचान बनाई है। उनका नाता फिल्मी परिवार से था। उनकी दोनों बेटियां फिल्मों में अभिनय करती हैं। आज तनुजा के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
6 साल की उम्र में किया अभिनय
23 सितंबर 1943 को जन्मीं तनुजा ने साल 1950 में आई फिल्म ‘हमारी बेटी’ से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें उनकी बड़ी बहन नूतन ने भी अभिनय किया। जब वह बड़ी हुईं तो उन्होंने 1960 में फि