अमेरिकी एच-1बी विवाद के बीच चीन ने किया के-वीजा लॉन्च,1 अक्टूबर से लागू होगा
दुनियाभर के टैलेंटेड युवाओं के लिए खुला चीनी दरवाजा
बीजिंग। चीन ने दुनियाभर के टैलेंट को आकर्षित करने के लिए के-वीजा शुरू करने का ऐलान किया है। इसे अमेरिका के एच-1बी वीजा का विकल्प बताया जा रहा है। नया वीजा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक के-वीजा उन युवा और कुशल पेशेवरों के लिए है, जो साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ के क्षेत्र से जुड़े हैं और जिन्होंने किसी चर्चित यूनिवर्सिटी या रिसर्च इंस्टीट्यूट से पढ़ाई पूरी की है या वहां अभी पढ़ाई या रिसर्च कर रहे हैं। आवेदन करने वालों को जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास जारी करेंगे। चीन सरकार ने अगस्त में इस फैसले को मंजूरी दी थी।
चीन अभी 12 तरह के वीजा जारी करता है। अभी चीन में काम करने के लिए जेड-वीजा का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वैधता 1 साल की है। लेकिन के वीजा में विदेशियों को ज्यादा समय तक चीन में रहने की सुविधा मिलेगी। हालांकि यह कितने समय के लिए होगी अभी इसकी जानकारी नहीं आई है। नया के-वीजा पुराने वीजा नियमों से अलग इसलिए है क्योंकि इसमें कुछ बड़ी सुविधाएं दी गई हैं, जो अभी चल रहे जेड वीजा में नहीं है। जेडवीजा वाला विदेशी व्यक्ति अगर चीन में काम करना चाहता है, तो उसे पहले कि