फैंस को बड़ा झटका: सेट पर टॉम हॉलैंड को लगी चोट, ‘स्पाइडरमैन’ का शेड्यूल बिगड़ा
मुंबई: दुनियाभर में स्पाइडर-मैन के नाम से पहचान बना चुके हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। इस हादसे के बाद न केवल फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी, बल्कि उनके प्रशंसक भी काफी चिंता में पड़ गए। हालांकि राहत की बात यह है कि चोट गंभीर नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
शूटिंग के बीच हादसा
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ग्लासगो में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान टॉम हॉलैंड को हल्की चोट आई। शुरुआती जांच में पता चला कि उन्हें हल्का कंसकशन यानी सिर पर चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। फिल्म यूनिट ने भी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शूटिंग रोक दी। मेकर्स का कहना है कि यह रुकावट ज्यादा लंबी नहीं होगी और कुछ ही दिनों में अभिनेता फिर से सेट पर लौट आएंगे।
रिलीज डेट पर असर नहीं
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह चोट प्रोडक्शन शेड्यूल को बहुत अधिक प्रभावित नहीं करेगी। लिहाजा फिल्म की तय रिलीज डेट 24 जुलाई 2026 को बदला नहीं जाएगा। यूनिट ने यह भी साफ किया कि टॉम हॉलैंड की सेहत पूरी तरह स्थिर है और वह जल्द ही कैमरे के सामने दिखाई देंगे।