जिनपिंग ने मानी बात, ट्रंप ने कहा- टिकटॉक पर अब अमेरिकी निवेशक का नियंत्रण होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को घोषणा की कि चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के अमेरिका में संचालन जारी रखने के लिए टिकटॉक सौदे को मंजूरी दे दी है. ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने टिकटॉक सौदे को मंजूरी दे दी है.
दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने टिकटॉक सौदे को मंजूरी दे दी है, जिससे यह प्लेटफॉर्म अमेरिका में काम करना जारी रख सकेगा.
टिकटॉक डील को मिली मंजूरी