रूसी ड्रोन को मारने निकला एफ-16 ने अपने ही देश के एक मकान को उड़ाया
वारसॉ। पोलैंड में रूसी ड्रोन को मारने निकले अमेरिकी मूल के एफ-16 फाइटर जेट ने अपने ही देश में एक मकान को उड़ा दिया, जिसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट के ऑपरेशन को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जानना चाहा है कि क्या पिछले हफ्ते रूसी ड्रोन हमले के दौरान उनके एक एफ-16 लड़ाकू विमान से दागी गई मिसाइल ने एक घर को नष्ट कर दिया था? राष्ट्रपति ने उस वक्त जांच के आदेश दिए हैं, जब पोलिश मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी ड्रोन पर दागी गई एक एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल अपने टारगेट से भटक गई और एक घर पर जा गिरी।
पोलैंड के राष्ट्रपति ने इसके लिए रूस को ही जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि रूस इसलिए जिम्मेदार है, क्योंकि ड्रोन उसने भेजे थे। पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मारने के लिए एफ-16 के साथ एफ-35 स्टील्थ फा