भारत-यूएस ट्रेड डील रही सकरात्मक, ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इंस्टीट्यूट का दावा
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच हुई ट्रेड डील के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इस बीच ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इंस्टीट्यूट का दावा है कि अमेरिका ने भारत पर जो 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है उसे घटाकर 10-15 प्रतिशत किया जा सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका के ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस के अधिकारियों ने नई दिल्ली में अमेरिका के मुख्य वार्ताकर ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में भारत के साथ टे्रड डील पर चर्चा की। भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि चर्चाएं सकारात्मक रहीं और दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते के शीघ्र निष्कर्ष के लिए प्रयास तेज करने का फैसला लिया है। यह बातचीत उस दौर के बाद आगे बढऩे के संकेत मानी जा रही है जब अमेरिका ने भारत पर 27 अगस्त से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिए थे।