हाइड्रोजन बम आने वाला है’ – वोट धांधली पर राहुल गांधी का बड़ा बयान
नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार (18 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में नाम हटाए जा रहे हैं और इसका सबूत उनके पास मौजूद है।
राहुल ने कहा, “सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। यह युवाओं को दिखाने का एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है।”
कर्नाटक से कटे 6018 वोट