वैष्णो देवी यात्रा बहाल: पहले ही दिन उमड़े भक्त, मंदिर परिसर गूंजा भक्तिरस से
नई दिल्ली। अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड की वजह से व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था, जिसके बाद माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग को बंद कर दिया गया था। पिछले तीन सप्ताह से भी ज्यादा समय से यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने का काम चल रहा था। पुनर्निर्माण के काम में जुटे अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रयास रंग लाया और नवरात्रि से ठीक पहले माता वैष्णो देवी मार्ग को बहाल कर दिया गया है। 22 दिन के विराम के बाद शुरू हुई यात्रा को लेकर भक्तों में खास उत्साह देखा जा रहा है। आधार शिविर कटरा स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है एक बार फिर सुनाई देने लगा है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के फैसले से श्रद्धालुओं में उत्साह है। कटरा स्थित आधार शिविर स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भक्तों की भीड़ देखी गई। बता दें कि यात्रा फिर से शुरू करने का यह निर्णय तीर्थयात्रियों के