सज गया मां का दरबार… कल से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, 18 दिन में एक हजार करोड़ का नुकसान
जम्मू,। 18 दिन के लंबे इंतजार के बाद वैष्णो देवी की यात्रा रविवार से फिर शुरू हो रही है। इससे कटरा, भवन और यात्रा मार्ग पर छाया सन्नाटा टूटने के साथ ही फिर श्रद्धालु मां वैष्णों देवी के दर्शन कर सकेंगे। यात्रा शुरू होने की सूचना मिलते ही श्रद्धालु उत्साहित हो गए। यात्रा मार्ग पर काम करने वाले घोड़ा, पिट्ठू वालों से लेकर कटरा और जम्मू के व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। इस बीच वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्गों की साफ-सफाई तेज कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि यात्रा संबंधी जानकारी के लिए श्रद्धालु वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें यात्रा मार्ग पर 26 अगस्त को आद्कुंवारी क्षेत्र के पास भारी भूस्खलन होने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार बारिश और यात्रा मार्ग की स्थिति को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित कर दी थी। इसपर देशभर से आए श्र