क्रिकेट ट्रिविया: 18 साल पहले आया था T20I का पहला सेंचुरी, पहचानें उस बल्लेबाज़ को
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में टी20 प्रारूप के आते ही फैंस को एक नए तरह का रोमांच देखने को मिला। छोटे ओवरों का यह खेल शुरुआत से ही तेज तर्रार बल्लेबाजों के लिए बनाया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक किस बल्लेबाज ने जड़ा था? टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, जिन्हें ‘यूनिवर्स बॉस’ भी कहा जाता है।
18 साल बाद भी कायम है याद
टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 में हुई थी, लेकिन पहला शतक आने में दो साल लग गए थे। आज, इस ऐतिहासिक पारी को पूरे 18 साल हो चुके हैं, लेकिन फैंस अभी भी उस मैच और गेल के शतक को याद करते हैं। टी20 क्रिकेट की जिस आक्रामकता को हम आज देखते हैं, उसकी शुरुआत इसी तरह की पारियों से हुई थी।
2007 में दर्ज हुआ ऐतिहासिक पल