प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय समाज को दिया पूरा सम्मान : केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री उइके
जनजातीय परिवारों के हितों का संरक्षण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता : मंत्री डॉ. शाह
आदि कर्मयोगी अभियान के प्रशिक्षण सत्र का समापन
केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उइके ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 से अब तक जितनी योजनाएं बनाई वे भारत को एकसूत्र में पिरोने वाली हैं। उन्होंने जनजातीय समाज को पूरा सम्मान दिया और उनकी मर्यादा का ख्याल किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री उइके गुरूवार को भोपाल के पलाश होटल में भारत सरकार के आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स के चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश के जनजातीय कल्याण मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण सत्र में 17 जिलों के 104 मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया। उल्लेखनीय है आदि कर्मयोगी अभियान का उददेश्य प्रदेश में राज्य, जिला और विकासखंड स्तर पर तीन लाख प्रतिबद्ध मास्टर ट्रेनर्स का गतिशील कैडर तैयार करना है, जो जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम छोर तक सेवा तंत्र को मजबूत करेगा।