पीएम का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान: अब मिलेंगे 15,000 रुपये, जानें कैसे
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक योजना की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये के मेगा पैकेज का ऐलान किया, जिसके अंतर्गत पहली बार नौकरी शुरू करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
क्या है योजना कैसे करेगी काम?
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का शुभारंभ 15 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है।
इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी शुरू करने वाले प्रत्येक युवा को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।