15 अगस्त से आईएमपीएस ट्रांजैक्शन महंगा, एसबीआई ने जारी किए नए नियम
व्यापार : भारतीय स्टेट बैंक ने खुदरा ग्राहकों के लिए तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) पर लगने वाले लेनदेन शुल्क बढ़ाने का एलान किया है। यह बदलाव 15 अगस्त, 2025 से लागू होगा। बैंक के अनुसार ऑनलाइन और शाखाओ पर यह वृद्धि अलग-अलग तरीके से लागू होगी। बैंक के अनुसार स्लैब में नए शुल्क लागू होंगे जबकि अन्य में बदलाव नहीं होगा।
25,000 रुपये तक आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त
बैंक के अनुसार ऑनलाइन यूजर्स के लिए 25,000 रुपये तक के छोटे मूल्य के आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त रहेंगे। ऑनलाइन माध्यमों से किए गए 25,000 रुपये से अधिक मूल्य के लेनदेन पर 15 अगस्त, 2025 से मामूली शुल्क लगाया जाएगा। वेतन वाले खाताधारकों को ऑनलाइन आईएमपीएस हस्तांतरण पर पूरी छूट मिलती रहेगी। आईएमपीएस एक नई रीयल टाइल भुगतान सेवा है, जो चौबीसों घंटे उपलब्ध है। यह सेवा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से प्रदान की जाती है। इसके जरिए पांच लाख रुपये तक की लेनदेन की जा सकती है।