नगरीय निकायों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हुए कार्यक्रम
हर घर स्वच्छता कार्यक्रम में हुआ सामूहिक श्रमदान
भोपाल :
प्रदेश के नगरीय निकायों में देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान में देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में समाज का प्रत्येक तबका बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। शहर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं। कार्यक्रमों का नेतृत्व जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। नगरीय प्रशासन आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगरीय निकायों को 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में नियमित गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।