24 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में संभावित प्रतिभागियों को लेकर चर्चा चल रही
24 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में संभावित प्रतिभागियों को लेकर चर्चा चल रही है। इनमें हिमांशी नरवाल का नाम भी सामने आया था, जो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हैं।
विनय नरवाल इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे। लेकिन दैनिक भास्कर से बातचीत में हिमांशी के पिता सुनील ने साफ किया कि उन्हें अभी तक कोई इन्विटेशन नहीं मिला है और यदि ऐसा कोई भी इन्विटेशन आता है, तो उनका इस बात में कोई रुचि नहीं होगी।