‘पाकिस्तान’ जर्सी पहन कर आए क्रिकेट फैन का मैनचेस्टर टेस्ट से निष्कासन, Lancashire क्लब ने की जांच
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेला गया। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने यह मुकाबा ड्रॉ कराया। अब इस मुकाबले से जुड़ा एक मामला चर्चा में है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर पहुंचा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पाकिस्तानी जर्सी को उतारने के लिए कहा, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। आखिर में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर निकाल दिया। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है…
यह घटना मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन की है। फारुक नजर नाम का एक पाकिस्तानी प्रशंसक पाकिस्तान की जर्सी पहनकर मैदान पर पहुंचा था। सुरक्षा स्टाफ के एक सदस्य ने फारुक को अपनी शर्ट ढकने को कहा। उस सदस्य ने फारुक को बताया कि वह लंकाशायर के लिए काम कर रहा है। हालांकि, प्रशंसक ने सुरक्षाकर्मियों की बात नहीं मानी इसलिए उसे मैदान से हटा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।