टी20-वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का एलान, ट्रैविस हेड और हेजलवुड फिर से टीम में शामिल
नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड की दोनों टीमों में वापसी हुई है। इन दोनों को हाल ही में कैरेबियाई में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। उस सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5-0 से अपने नाम किया था। वहीं, वनडे टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनके अलावा मिचेल स्टार्क भी नहीं दिखेंगे। कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।