NSE के IPO का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार, पहले ही लग गए लाखों करोड़
शेयर बाजार में इस समय निवेशक आईपीओ में पैसा इंवेस्ट करना ज्यादा पसंद कर रहे है, इसी क्रम में जल्द ही NSE भी अपना आईपीओ लाने वाला है. जिसको लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. जिसके चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के शेयरों को लेकर भारत के अनलिस्टेड मार्केट में जबरदस्त खरीदारी मची हुई है. आईपीओ की उम्मीद में खुदरा निवेशक सिर्फ तीन महीनों में चार गुना बढ़ गए हैं. अब तक 1 लाख से ज्यादा खुदरा निवेशकों ने NSE के शेयर खरीद लिए हैं. अनलिस्टेड शेयर बाजार में ऐसा उछाल पहले कभी नहीं देखा गया.