उत्तर प्रदेश में नया कीर्तिमान, योगी आदित्यनाथ बने सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर बने रहने का गौरव हासिल कर चुके हैं. वो लगातार 8 साल 4 महीने और 10 दिन तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत के 8 साल 127 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 19 मार्च, 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. बाद में उन्होंने साल 2022 में भी लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल किया और उत्तर प्रदेश के चुनावी इतिहास में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने और फिर दोबारा चुने जाने वाले पहले मुख्यमंत्री बने.

सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड
सीएम योगी यूपी के 22वें सीएम हैं. पिछले 8 वर्षों में विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपने तीखे बयानों और अपने प्रभावी शासन और नेतृत्व को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 में अजय मोहन सिंह बिष्ट के रूप में हुआ था. योगी आदित्यनाथ, 26 साल की उम्र में सांसद बने और पांच बार गोरखपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया.

राज्य के मुख्यमंत्री होने के अलावा, वह गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध हिंदू मंदिर गोरखनाथ मठ के महंत (मुख्य पुजारी) भी हैं, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के धार्मिक और राजनीती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सितंबर 2014 में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवैद्यनाथ के निधन के बाद से, वह महंत के पद पर कार्यरत हैं.

सीएम योगी का चुनावी सफर
सीएम योगी ने साल 1998 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की, जब उन्होंने महज 26 वर्ष की उम्र में गोरखपुर लोकसभा सीट जीती, जिससे वो उस समय भारत के सबसे युवा सांसदों में से एक बन गए. उन्होंने लगातार पांच बार लोकसभा में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व किया. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में, योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सबसे प्रभावशाली प्रचारकों में से एक के रूप में उभरे.

उनके नेतृत्व और जन-आकर्षण ने पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उन्होंने 19 मार्च, 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के बाद साल 2022 में हुए चुनाव में भी योगी मैजेक कायम रहा और एक बार फिर उन्होंने जीत हासिल की. अगले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *