IPO अलर्ट: ₹800 में मौका, NSDL के शेयरों में निवेश कर सकते हैं बड़े लाभ के इच्छुक निवेशक
व्यापार : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) आईपीओ के जरिये 4,011 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने शुक्रवार को प्रति शेयर 760 से 800 रुपये का प्राइस बैंड तय किया। डिपॉजिटरी का पहला सार्वजनिक निर्गम 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को समाप्त होगा। एंकर निवेशकों के लिए एक दिन की बोली 29 जुलाई को खुलेगी।
5.01 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री
इस आईपीओ में केवल 5.01 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इसके तहत शेयर बेचने वाली कंपनियां हैं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निर्दिष्ट उपक्रम के प्रशासक (एसयूयूटीआई)। चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से एक ओएफएस है, इसलिए एनएसडीएल को आईपीओ से कोई आमदनी नहीं होगी। मूल्य बैंड के ऊपरी स्तर पर, एनएसडीएल के पहले आईपीओ से 4,011 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे कंपनी का मूल्यांकन 16,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।