OTT की इन सीरीज में दिखा प्यार का उग्र रूप, ‘सैयारा’ के आगे भी हैं कई कहानियां

मुंबई : 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ रोमांस और प्यार के मामले में यूथ को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर महज 4 दिनों में ही 100 करोड़ के पार कमाई कर ली है। लेकिन अगर आप अब तक इस फिल्म को नहीं देख पाए तो कोई बात नहीं। रोमांस, प्यार और इश्क से भरपूर वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं, जिनमें ‘सैयारा’ की ही तरह सेल्फलेस लव को दिखाया गया है। चलिए आपको बताते हैं ऐसी कुछ इंडियन बेव सीरीज के बारे में।

आधा इश्क

2022 में रिलीज हुई सीरीज ‘आधा इश्क’ जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। रिने और साहिर की लव स्टोरी शुरुआत में सामान्य लगती है, लेकिन जब पता चलता है कि साहिर रिने की मां रोमा का पूर्व प्रेमी था, तो कहानी में भूचाल आ जाता है। करीब एक दशक बाद रोमा की जिंदगी में फिर से एंट्री ले चुका साहिर क्या चाहता है, यही रहस्य इस नौ एपिसोड की सीरीज को दिलचस्प बनाता है। आमना शरीफ, गौरव अरोड़ा और प्रतीभा रांटा वाली इस सीरीज में ड्रामा और थ्रिल का भी डोज मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *