ढाका में ACC बैठक का बहिष्कार: मोहसिन नकवी के रवैये पर बीसीसीआई का विरोध

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ढाका में होने वाली बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। अगर एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी बैठक को कहीं और स्थानांतरित नहीं करते हैं तो एशिया कप 2025 का आयोजन खतरे में पड़ सकता है।

ढाका में हुई बैठक तो नहीं शामिल होगा बीसीसीआई

भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। एसीसी जल्द ही इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सितंबर में एशिया कप के मैच खेले जा सकते हैं। इससे पहले 24 जुलाई को ढाका में एसीसी की बैठक होनी है। हालांकि, बांग्लादेश में बिगड़े हालातों की वजह से बीसीसीआई ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं, बीसीसीआई और बीसीबी ने आपसी सहमति से अगस्त में होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित कर दी थी। दोनों देशों के बीच ये सीरीज अब सितबंर 2026 में खेली जाएगी।

एशिया कप के आयोजन पर लटकी तलवार

समाचार एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा, नकवी बैठक को लेकर भारत पर अनावश्यक दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने संस्था के अध्यक्ष से बैठक स्थल बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। सूत्र ने कहा, ‘एशिया कप तभी हो सकता है जब बैठक का स्थल ढाका से बदला जाए। एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी बैठक के लिए भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने उनसे बैठक स्थल बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगर मोहसिन नकवी ढाका में बैठक करते हैं, तो बीसीसीआई किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *