ईंधन सप्लाई पर संकट: मिजोरम में टैंकर चालकों की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल की किल्लत का खतरा
मिजोरम : मिजोरम में तेल टैंकर चालकों के हड़ताल से ईंधन संकट की स्थिति बन गई है। टैंकर चालकों ने राज्य में खराब राजमार्ग के विरोध में शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
एनएच-6/306 की हालत जर्जर
मिजोरम ऑयल टैंकर ड्राइवर्स एसोसिएशन (एमओटीडीए) ने एक बयान में कहा कि एनएच-6/306 का सैरांग-कावनपुई तक का हिस्सा इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है कि अब उस पर तेल टैंकरों का चलना सुरक्षित नहीं है। इसमें कहा गया कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती और उसे ट्रक के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं बना दिया जाता, तब तक सेवाएं रोक दी गई हैं।