दर्दनाक हादसा: बस के बंपर में फंसी महिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अंधे मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। मंडीदीप स्टाफ बस ने एक बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि बाइक बस के नीचे फंस गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बाइक चलाने वाले युवक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, पूरा मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी का है। गायत्री मंदिर के पास एक तीराहा है। वहां पर अंधा मोड़ है। शुक्रवार की शाम को साकेत नगर की रहने वाली किरण केतवास (38) अपने भाई उमेश केतवास (34) के साथ मंदिर पूजा करने जा रही थी। तभी मंदिर के पास तीराहे के अंधे मोड़ पर पीछे से आ रही बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक के साथ महिला भी बस के नीचे बंपर में फंस गई। लोगों ने बाइक और महिला दोनों को खींच कर निकाला। हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई और बाइक चालक को भी मामूली चोट आई।