पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों का जखीरा बरामद
फिरोजपुर में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। सरहदी गांव न्यू गजनीवाला के इलाके में 6 घंटे सर्च के बाद बड़ी मात्रा में बरामद इन हथियारों में चीन निर्मित पिस्टल भी शामिल हैं। बीएसएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की गई है। बीएसएफ की तरफ से ट्वीट में बताया गया है कि 12 सितंबर 2020 को सतर्क बीएसएफ के सैनिकों ने राष्ट्रविरोधी तत्वों की घातक नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है।
बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार रात फिरोजपुर के सरहदी गांव न्यू गजनीवाला की पोस्ट पर हलचल महसूस हुई। जवानों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। सुबह पोस्ट के नजदीक सर्च अभियान चलाया गया। छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों ने जमीन में दबाकर रखे गए हथियार बरामद किए। इन हथियारों में 6 मैगजीन के साथ तीन एके-47 राइफल, 4 मैगजीन के साथ 91 आरडीएस और दो एम-16 राइफल्स, 57 आरडीएस, 4 मैगजीन के साथ दो पिस्टल और 20 आरडीएस शामिल हैं।