मार्केट में भूचाल: सेंसेक्स में 500+ अंकों की गिरावट, इंडिया VIX में 5% उछाल
व्यापार : घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेज बिकवाली दिखी। इस दौरान सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरा वहीं, निफ्टी 25,000 से नीचे पहुंच गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट के बीच इंडिया VIX 5% तक बढ़ गया। सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 541.41 (0.65%) अंक गिरकर 81,713.93 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 166.00 (0.66%) अंकों की गिरावट के साथ 24,945.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले, बाजार खुलने के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 185.67 अंक गिरकर 82,073.57 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 45.4 अंक गिरकर 25,066.05 पर पहुंच गया था
विदेशी फंडों की निकासी और तिमाही परिणामों में कंपनियों की धीमी शुरुआत के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। विश्लेषकों का मानना है कि एक्सिस बैंक के नवीनतम वित्तीय परिणामों के कारण बैंकिंग शेयरों में विशेष रूप से सतर्कता का रुख है, जो बाजार की उम्मीदों से कम रहे हैं।
एक्सिस बैंक के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3 प्रतिशत घटकर 6,243.72 करोड़ रुपये रह गया। गैर-निष्पादित आस्तियों और ऋण उन्नयन नीति में बदलाव के क्रियान्वयन से यह गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च प्रमुख देवर्ष वकील के अनुसार, एक्सिस बैंक के नवीनतम वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीदों से कम रहे। उन्होंने कहा, “एक्सिस बैंक का जीडीआर गुरुवार को 4.8 प्रतिशत गिरकर 64.30 अमेरिकी डॉलर पर आ गया, जो जून तिमाही के दौरान बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में गिरावट के कारण हुआ।”