पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नसों से जुड़ी बीमारी, जानें क्या है क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खराब हेल्थ ने व्हाइट हाउस की चिंता बढ़ा दी है. पैरों में सूजन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को नई बीमारी का पता चला है. ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी हुई है, जो कि उम्रदराज लोगों में सामान्य है. व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए कहा है कि ट्रंप की सेहत अभी ठीक है.

जांच में किसी गंभीर समस्या का पता नहीं चला है. सभी परिणाम सामान्य पाए गए हैं. पैरों में सूजन की वजह क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी बताई गई है, जो 70 साल से अधिक उम्र के लोगों में यह आम है. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने पैरों में सूजन के लिए मेडिकल जांच करवाई थी, जिसमें यह नया खुलासा हुआ है यानी नई बीमारी का पता चला है.

ट्रंप की सेहत अच्छी है, सभी रिपोर्ट सामान्य- व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा कि मुझे पता है कि मीडिया में कई लोग राष्ट्रपति के हाथ में चोट और पैरों में सूजन के बारे में अटकलें लगा रहे हैं. इसलिए राष्ट्रपति चाहते थे कि मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में सभी को अपडेट करूं. तो फिलहाल ट्रंप की सेहत अच्छी है. उनके सभी रिपोर्ट सामान्य हैं. डीप पेन थ्रोम्बोसिस या धमनी रोग का कोई प्रमाण नहीं है.

दरअसल, हाल ही में ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में हल्की सूजन देखी गई थी. कुछ वीडियो में वो पैर घसीटते हुए भी नजर आए थे. क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी बीमारी तब होती है जब पैरों की नसों से रक्त को हृदय तक वापस आने में कठिनाई होती है. खासकर बुजुर्गों में यह बीमारी आम है. ट्रंप के हाथों पर जो हल्की गांठ हुई थी, उसे डॉक्टर ने ‘माइल्ड सॉफ्ट‑टिशू इरिटेशन’ बताया.

क्या है क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी?
क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पैरों की नसों में रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता है, जिससे पैरों में सूजन, दर्द, और त्वचा में परिवर्तन हो सकते हैं. यह स्थिति तब होती है जब नसों के वाल्व ठीक से काम नहीं करते हैं, जिससे रक्त हृदय की ओर वापस जाने के बजाय पैरों में जमा हो जाता है.

क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी के लक्षण
पैरों और टखनों में सूजन
खड़े रहने या चलने पर दर्द-ऐंठन और भारीपन
त्वचा परिवर्तन से खुजली-झुनझुनी
त्वचा का रंग बदलना, भूरापन, मोटी त्वचा
उभरी, मोड़ी हुई नसें
टखनों के आसपास दर्दनाक घाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *