मानुषी छिल्लर ने जीता दिल, ‘मालिक’ के बाद ऑडियंस और फिल्ममेकर्स से मिली सराहना

मुंबई : मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ हाल ही में रिलीज हुई है। 6 दिनों में इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ रुपए से भी अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ‘मालिक’ मानुषी के करियर के लिए काफी अहम फिल्म है।

अब जब ‘मालिक’ रिलीज हो चुकी है, तो पीछे मुड़कर देखने पर क्या याद आता है?

सच कहूं तो सबसे ज्यादा वो जर्नी याद आती है, जब हम सबने अपना दिल, मेहनत और पूरी लगन से काम किया था। डायरेक्टर से लेकर कास्ट और प्रोड्यूसर तक, सबका एक साफ और मजबूत विजन था। उस मेहनत को सफल होते देखना सपने जैसा लगता है। यह मेरे करियर का पहला ऐसा मौका था जब मुझे अपनी परफॉर्मेंस के लिए इतनी सराहना मिली। बतौर एक्टर, जब लोग आपके काम को नोटिस करें, तो वो बहुत ही अच्छा लगता है।

कुछ ने फिल्म की तारीफ की तो कुछ ने स्क्रिप्ट पर सवाल उठाए। आपकी नजर में असली प्रतिक्रिया क्या रही?

हर किसी का देखने का नजरिया अलग होता है। मुझे खुशी है कि थिएटर में आई पब्लिक ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। हां, क्रिटिक्स के रिव्यूज जरूर मिक्स्ड रहे, लेकिन वो भी जरूरी हैं। एक्टर के तौर पर मेरा काम है ईमानदारी से किरदार निभाना और अगर वो लोगों तक पहुंचा, तो मेरे लिए वही सबसे बड़ी जीत है। खास बात ये रही कि स्क्रीनिंग के बाद खुद इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने कॉल कर के कहा कि उन्होंने मेरा काम एंजॉय किया। ये मेरे लिए बहुत स्पेशल था। कहीं न कहीं मुझे लगा, चलो, मेहनत दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *