भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे: क्या कायम रहेगा जीत का सिलसिला? जानें टीम इंडिया की संभावित रणनीति

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करके नया इतिहास रचा था। यह पहला अवसर था जबकि भारत ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड से सीरीज जीती।

विश्व कप की तैयारी

इस साल के आखिर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है और उसे देखते हुए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 50 ओवरों के प्रारूप में भी अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेगी। भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच मई में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने से भारतीय टीम का विश्व कप से पहले मनोबल और बढ़ेगा।

रावल को शेफाली पर फिर दी गई तरजीह

भारत ने हाल के वर्षों में अपने दृष्टिकोण में बदलाव किया है तथा 300 से अधिक का स्कोर बनाने पर अधिक जोर दिया है। त्रिकोणीय सीरीज में उसने 276, 275, 337 और 342 का स्कोर बनाया था। कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में हमने जो वनडे मैच खेले हैं उनमें 300 से अधिक रन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे हमारे गेंदबाजों को थोड़ा राहत मिलती है।’ युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को एक बार फिर अनुभवी शेफाली वर्मा पर प्राथमिकता दी गई है। रावल ने त्रिकोणीय सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था जहां उन्होंने महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाने वाली बल्लेबाज बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *