सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे सस्ता फ्लिप फोन ‘गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE’ लॉन्च कर दिया
सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे सस्ता फ्लिप फोन ‘गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE’ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने पहली बार अपने मुड़ने वाले मोबाइल का FE मॉडल उतारा है।