लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” जैसे गानों से हिट हुए राहुल यादव फाजिलपुरिया गुरुग्राम में हुए जानलेवा हमले के बाद अब तक सामने नहीं आए
लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” जैसे गानों से हिट हुए राहुल यादव फाजिलपुरिया गुरुग्राम में हुए जानलेवा हमले के बाद अब तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि, वारदात के बाद वे चौकी में शिकायत देने जरूर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने हमले की बात पर बयान देने से मना कर दिया था। इसके पीछे पुलिस के निर्देश और सुरक्षा को वजह बताया था।