शुत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा सुपरनैचुरल थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म ‘निकिता रॉय’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे
शुत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा सुपरनैचुरल थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म ‘निकिता रॉय’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। कुश की इस फिल्म में दिग्गज एक्टर परेश रावल के अलावा अर्जुन रामपाल, बहन सोनाक्षी सिन्हा और एक नए स्टार सुहैल नायर नजर आएंगे। फिल्म 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दैनिक भास्कर से बातचीत में कुश ने अपनी जर्नी और चुनौतियों पर बात की है।